income tax return deadline: अगर आप 31 जुलाई 2024 तक अपना ITR फाइल नहीं करते हैं तो इस काम को पूरा करने के लिए आपको मौके तो मिलेंगे. लेकिन आपको फाइन के साथ रिटर्न भरना होगा. कुल मिलाकर नुकसान में रहेंगे. 

इनकम टैक्स रिटर्न (Income tax return) भरने की तारीख नजदीक आ रही है. सिर्फ 15 दिन बचे हैं. ऐसे में अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स (Income tax) फाइल नहीं किया है तो 15 मिनट निकाल कर घर बैठे इसे फाइल कर सकते हैं. असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जुर्माना वसूलेगा. जुर्माना 5000 रुपए का है. 31 जुलाई के बाद टैक्सपेयर्स के पास बचने की कोई उम्मीद नहीं रहेगी, फाइन देना ही होगा. बता दें, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन आगे बढ़ने की उम्मीद नहीं है. 

Source ; https://www.zeebiz.com/hindi/personal-finance/income-tax/income-tax-return-deadline-31-july-2024-last-chance-to-avoid-penalty-income-tax-department-fine-5000-rupees-176427

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap