आरबीआई ने इंडसइंड बैंक की वित्तीय स्थिति को संतोषजनक बताया और जमाकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनका पैसा सुरक्षित है. बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.46% और लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 113% है.

आरबीआई ने इंडसइंड बैंक की वित्तीय स्थिति को संतोषजनक बताया और जमाकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनका पैसा सुरक्षित है. बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.46% और लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 113% है.

हाइलाइट्स

  • इंडसइंड बैंक में ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है.
  • बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.46% है.
  • आरबीआई ने बैंक की वित्तीय स्थिति को संतोषजनक बताया.

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंडसइंड बैंक को लेकर चल रही अटकलों पर कहा है कि जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह सेफ है. बैंक की वित्तीय स्थिति संतोषजनक है और यह पर्याप्त पूंजीकरण बनाए हुए है. डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में विसंगतियां (discrepancies) के चलते बैंक के शेयर में 27 फीसदी की गिरावट के बाद से बैंक ग्राहकों में अपने पैसे को लेकर चिंता बनी हुई है. अब आरबीआई का यह स्‍पष्‍टीकरण उनके लिए बी राहत लेकर आया है.

आरबीआई ने अपने बयान में बताया कि 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital Adequacy Ratio) 16.46% और प्रावधान कवरेज अनुपात (Provision Coverage Ratio) 70.20% दर्ज किया गया. इसके अलावा, 9 मार्च 2025 तक बैंक की लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) 113% थी, जो कि नियामकीय आवश्यकता 100% से अधिक है.

अटकलों पर न दें ध्‍यान
आरबीआई ने कहा, “इस समय जमाकर्ताओं को अटकलों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है और रिजर्व बैंक इस पर कड़ी निगरानी रख रहा है.” RBI ने इस स्पष्टीकरण को अपनी वेबसाइट पर भी डाला है ताकि लोगों के मन से बैंक को लेकर सारी शंकाएं दूर हो जाएं.

बाहरी ऑडिट टीम करेगी समीक्षा
आरबीआई ने आगे बताया कि बैंक ने अपनी मौजूदा प्रणाली की व्यापक समीक्षा और वास्तविक प्रभाव के मूल्यांकन के लिए एक बाहरी ऑडिट टीम की नियुक्ति की है. केंद्रीय बैंक ने इंडसइंड बैंक के निदेशक मंडल और प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे इस तिमाही (Q4FY25) के भीतर सुधारात्मक कार्रवाई पूरी करें और सभी संबंधित पक्षों को आवश्यक खुलासे करें.

डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी
इंडसइंड बैंक ने खुलासा किया था कि उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में कुछ विसंगतियां पाई गई हैं, जो दिसंबर 2024 तक बैंक की कुल संपत्ति पर 2.35% तक का नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं. बैंक ने बताया कि यह विसंगति उसकी डेरिवेटिव पोर्टफोलियो की समीक्षा के दौरान सामने आई है. इस मुद्दे के समाधान के लिए बैंक उचित कदम उठा रहा है.

Source : https://hindi.news18.com/news/business/latest-rbi-assures-depositors-money-is-safe-in-indusind-bank-9102735.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap