अगर यूपीआई (UPI) काम नहीं कर रहा है तो डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आईएमपीएस, एनईएफटी, आरटीजीएस और ई-वॉलेट जैसे ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सभी तरीके सुरक्षित और सुविधाजनक हैं.

नई दिल्ली. देश में डिजिटल पेमेंट यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) एक पॉपुलर तरीका है. यूपीआई के जरिए पैसे भेजने और लेने से हमारा जीवन बहुत आसान हो गया है. किराना वाले से लेकर सब्जी वालों को लोग यूपीआई के जरिए पैसे देते हैं. अब दुनिया के कई देशों में भी यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल हो रहा है. हाल ही में कई बार यूपीआई सर्विस डाउन होने से लोगों को पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अगर आगे से आपको भी यूपीआई पेमेंट करने में दिक्कत आए तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इस खबर में हम आपको पेमेंट करने के लिए कुछ दूसरे ऑप्शन के बारे में बताएंगे.

पेमेंट के लिए इन तरीकों को आजमा सकते हैं-

डेबिट/क्रेडिट कार्ड- जिस दुकान पर कार्ड स्वैप करने वाला मशीन (PoS) हो, वहां आप अपने फिजिकल डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.

नेट बैंकिंग- अगर आपका यूपीआई काम नहीं कर है तो जरूरी पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आईएमपीएस (IMPS)- यह एक इंस्टैंट इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सर्विस है, जो 24×7 उपलब्ध है. आप इसका इस्तेमाल मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या ATM के जरिए कर सकते हैं और किसी को पैसा भेज सकते हैं.

एनईएफटी (NEFT)- नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) एक इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मोड है. इसमें एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसों का लेनदेन किया जाता है. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही बैंक जाकर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

आरटीजीएस (RTGS)- रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) फंड ट्रांसफर करने का दूसरा इलेक्ट्रॉनिक तरीका है. यह एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने का सबसे फास्ट मोड है. लेकिन एक ही बैंक में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में आरटीजीएस के जरिए फंड ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. इसमें फंड ट्रांसफर की कम से कम सीमा 2 लाख रुपये हैं.

ई-वॉलेट- आप पेमेंट करने के लिए ई-वॉलेट (जैसे अमेजनपे वॉलेट, मोबिक्विक वॉलेट, पेजैप वॉलेट आदि) का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब तो वॉलेट यूपीआई आ चुका है. इसमें पिन डालने की जरूरत भी नहीं है. उदाहरण के लिए, आप अपने अमेजन वॉलेट के जरिए किसी को भी आप आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते है. इसके लिए पहले आपको अपने वॉलेट में पैसा लोड करना होगा.

Source : https://hindi.news18.com/news/business/personal-finance-if-upi-is-not-working-then-try-these-methods-to-make-payment-9175389.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap