ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने अपने बिजनेस का विस्तार करते हुए त्योहारी सीजन से पहले होटल बुकिंग के क्षेत्र में कदम रख दिया है. कंपनी ने कहा है कि यात्रा को सस्ता बनाने के लिए ईएमआई जैसे विकल्प भी पर्यटकों को मिलेंगे.
नई दिल्ली. त्योहारी सीजन से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने अपने पैर पसारते हुए होटल बुकिंग के क्षेत्र में कदम रख दिया है. बता दें कि एक साल पहले फ्लिपकार्ट ने ट्रैवल एग्रीगेटर कंपनी क्लियरट्रिप का अधिग्रहण किया था. कंपनी ने कहा है उसके नए होटल बुकिंग फीचर्स (फ्लिपकार्ट होटल्स) से ग्राहकों को 3 लाख घरेलू व अतंरराष्ट्रीय होटलों में रूम बुक करने का विकल्प मिलेगा.
कंपनी ने कहा यह फीचर ऐड-ऑन बेनिफिट्स के साथ आ रहा है. इसमें फ्लेक्सिबल ट्रेवल एंड बुकिंग पॉलिसी व आसान ईएमआई विकल्प मौजूद हैं ताकि यात्रा को आम लोगों के बजट के योग्य बनाया जा सके. बकौल कंपनी, क्लियरट्रिप की इस क्षेत्र में विशेषज्ञता से फ्लिपकार्ट होटल्स को फायदा मिलेगा.
कहां मिलेगा फ्लिपकार्ट होटल्स
यह सुविधा आपको फ्लिपकार्ट की ऐप पर ही मिल जाएगी. कंपनी ने कहा है कि पर्यटक बगैर किसी झंझट के इस प्लेटफॉर्म पर बुकिंग कर पाएंगे और मेसेजिंग ऐप्स के जरिए उनसे समय लगातार संपर्क किया जाएगा. इसके अलावा ग्राहक इस प्लेटफॉर्म पर थर्ड-पार्टी ऑफर्स भी हालिस कर पाएंगे. कंपनी इसके लिए एक डेडिकेटेड कस्टमर केयर सेंटर भी स्थापित करेगी जहां पर लोगों की फ्लिपकार्ट होटल की बुकिंग से संबंधित मामलों पर मदद की जाएगी.
2022 हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए रहा शानदार
कंपनी ने कहा है कि 2022 हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा है और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ी है. लोगों के लिए वर्केशन, लंबे समय तक यात्रा पर रहना, नई जगें घूमना और वेकेशन रेंटल्स करना अब आम बात हो गई है. इन सब कारकों से ट्रेवल इंडस्ट्री को काफी समर्थन मिल रहा है. कंपनी ने कहा है कि अगली त्योहारी तिमाही ट्रेवल सेक्टर के लिए शानदार रहने वाली है. हालांकि, इस साल महंगाई के कारण ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म पर होने वाली ब्रिकी में गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि वार्षिक आधार पर इसमें 15-20 फीसदी की वृद्धि हो सकती है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 25-30 फीसदी थी.
फ्लिपकार्ट के बारे में
इस कंपनी की शुरुआती 2007 में सचिन व बिन्नी बंसल ने की थी. इसका मुख्यालय कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में है. मिंत्रा, क्लियरट्रिप, फोनपे, ईकार्ट व मॉलर्स इसकी सब्सिडियरी कंपनियां हैं. फिलहाल इस कंपनी के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति है जो 2017 से इस पर आसीन हैं.
Source: https://hindi.news18.com/news/business/flipkart-expands-its-scope-steps-in-the-field-of-hotel-booking-option-to-choose-from-300-hotels-jst-4556519.html