राकेश टेंभुरकर@रायपुर. महंगी शादी पर टैक्स चोरी किए जाने की आशंका को देखते हुए जीएसटी (GST) का अमला भी सक्रिय रहेगा। क्योंकि कोरोनाकाल के बाद इस वर्ष थोक में शादियां होंगी और लोग दिल खोलकर खर्च भी करेंगे। हालांकि उन लोगों को इसका लाभ मिलेगा जो वेडिंग पैकेज के तहत शादी करेंगे। इसके लिए उन्हें अलग से अलग-अलग टैक्स नहीं देना पड़ेगा। बल्कि पैकेज के तहत एक बार में टैक्स देना होगा।

वैवाहिक सीजन के शुरू होते ही बैंड-बाजा और बारात पर जीएसटी विभाग पैनी नजर रखे हुए है। शादियों में होने वाले बेहिसाब खर्च पर टैक्स देना ही पड़ेगा। वहीं इसकी चोरी करने पर विभाग सीधी कार्रवाई करते हुए संबंधित वैवाहिक भवन से लेकर डेकोरोशन और बैंड बाजा वालों पर कार्रवाई करेगा। महंगी शादी पर टैक्स चोरी किए जाने की आशंका को देखते हुए जीएसटी (GST) का अमला भी सक्रिय रहेगा।

क्योंकि कोरोनाकाल के बाद इस वर्ष थोक में शादियां होंगी और लोग दिल खोलकर खर्च भी करेंगे। हालांकि उन लोगों को इसका लाभ मिलेगा जो वेडिंग पैकेज (Wedding Package) के तहत शादी करेंगे। इसके लिए उन्हें अलग से अलग-अलग टैक्स नहीं देना पड़ेगा। बल्कि पैकेज के तहत एक बार में टैक्स देना होगा।

बुकिंग शुरू
वैवाहिक सीजन को देखते हुए भवनों की बुकिंग पहले ही हो चुकी है। शादीवाले घरों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत 12 से लेकर 18% तक का टैक्स है। मैरिज गार्डन, टैंट से लेकर बैंड बाजा और अन्य सभी में 12 से 18% का टैक्स (tax) देना पड़ेगा, जिससे लोगों का बजट बिगड़ेगा ही। हालांकि एक शादी में औसतन 5.5 लाख का खर्च आता है। इस पर लोगों को 96000 रुपए अतिरिक्त राशि चुकानी पड़ेगी। इसका सीधा असर शादी पर पड़ने के कारण बहुत सी सुविधाओं में कटौती करनी होगी। सबसे ज्यादा उस तबके पर पड़ेगा जो खुद ही होटल, टैंट, लाइट से लैकर बैंड बुक करते हैं।

टैक्स कलेक्शन के लिए विभागीय अमला जुड़ा हुआ है। इसकी चोरी करने वाले के खिलाफ नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाएगा।- अतुल गुप्ता, प्रधान आयुक्त, सेंट्रल जीएसटी

सामान की खरीदी करने पर जीएसटी द्वारा निर्धारित टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। इसमें चोरी पकड़े जाने पर टैक्स चोरी की राशि के साथ ही उतनी ही रकम पेनाल्टी के रूप में देनी पड़ेगी।
-चेतन तारवानी, इनकम टैक्स बार एवं सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष और सीए

किस पर कितना टैक्स
आइटम राशि टैक्स
मैरिज गार्डन 1 लाख 18000 (18%)
कैटरिंग 2 लाख 36000 (18%)
टैंट 25000 4500 (18%)
लाइट 15000 2700 (18%)
फोटो वीडियो 40000 7200 (18%)
डेकोरेशन 20000 3600 (18%)
शादी कार्ड 25000 4500 (18%)
आइसक्रीम 20000 2400 (12%)
टी-कॉफी 10000 1200 (12%)
ब्यूटी पॉर्लर 20000 2400 (12%)
बैंड-डीजे 20000 3600 (18%)
वाहन 15000 2700 (18%)
अन्य खर्च 40000 7200 (18%)
कुल खर्च 5,50,000 96, 000

Source: https://www.patrika.com/raipur-news/thousands-will-be-gst-on-marriage-ceremony-7858545/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap