सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 123 अंक नीचे 66973 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 32 अंक नीचे 19800 पर कारोबार कर रहा है.
नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 123 अंक नीचे 66973 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 32 अंक नीचे 19800 पर कारोबार कर रहा है. पिछले कुछ सत्रों में शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय बाजार नीचे आ गया. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 171.62 अंक टूटकर 66,925.82 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.6 अंक के नुकसान से 19,784.55 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और नेस्ले नुकसान में थे.
यह भी पढ़ें
शेयर बाजार : सेंसेक्स पहली बार 67,000 अंक के स्तर के पार बंद, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड
शेयर बाजार : सेंसेक्स पहली बार 67,000 अंक के स्तर के पार बंद, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड
शेयर बाजार में आज भी दोनों सूचकांकों में तेजी, रिकॉर्ड स्तर पर
शेयर बाजार में आज भी दोनों सूचकांकों में तेजी, रिकॉर्ड स्तर पर
सेंसेक्स 205 अंक चढ़कर नये शिखर पर, कारोबार के दौरान पहली बार पार किया 67,000 अंक का स्तर
सेंसेक्स 205 अंक चढ़कर नये शिखर पर, कारोबार के दौरान पहली बार पार किया 67,000 अंक का स्तर
वहीं भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा था और बीएसई सेंसेक्स 302 अंक से अधिक चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था. विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख से बाजार में तेजी रही थी. कारोबारियों के अनुसार, सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा था.
PlayUnmute
Fullscreen
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 302.30 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 67,097.44 अंक पर बंद हुआ था. यह पहली बार है जबकि सेंसेक्स 67,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 376.24 अंक की तेजी के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 67,171.38 अंक पर भी पहुंचा था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 83.90 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ नये शिखर 19,833.15 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 102.45 अंक चढ़कर 19,851.70 अंक तक चला गया था.
सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, पावर ग्रिड और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा
Source : https://ndtv.in/business/share-market-opening-bell-20-july-2023-bse-nse-news-nifty-sensex-news-4224289