शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए लोन अगेंस्ट शेयर एक अच्छा विकल्प है. एसबीआई से 20 लाख तक और कुछ एनबीएफसी से 1 करोड़ तक लोन मिल सकता है. ब्याज दर 9-13% होती है.
नई दिल्ली. अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर बैंक या किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) से पर्सनल लोन लेना एक आसान विकल्प अधिकतर लोगों को नजर आता है. लेकिन, अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं और आपके पास शेयर या बॉन्ड हैं तो पैसों का जुगाड़ करने का आपके पास एक और भी ऑप्शन है. यह विकल्प है लोन अगेंस्ट (Loan Against Share) शेयर या सिक्योरिटीज. अपने शेयर, म्यूचुअल फंड या बॉन्ड को गिरवी रखकर आप बैंक और एनबीएफसीज से लोन ले सकते हैं. इससे न केवल आपके निवेश सुरक्षित रहते हैं, बल्कि आपको बेहतर ब्याज दर पर तुरंत फंड भी मिल जाता है. देश में कई बैंक और एनबीएफसी इस सुविधा को उपलब्ध करा रहे हैं. भारत का सबसे बड़ा बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक से 20 लाख रुपये तक का लोन शेयर गिरवी रखकर लिया जा सकता है, जबकि कुछ एनबीएफसी 1 करोड़ रुपये तक लोन देती हैं.
खास बात यह है कि भारत में लोन अगेंस्ट शेयर्स का बाजार तेजी से बढ रहा है. एक अनुमान के अनुसार, भारत में शेयरों पर लोन देने का मार्केट 50,000 से 55,000 करोड़ रुपये के बीच है. आमतौर पर हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) इस लोन का उपयोग करते हैं, जो स्टॉक्स और डेरिवेटिव में निवेश के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, रिटेल इनवेस्टर्स भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते कि उनके डीमैट खाते में शेयर मौजूद हों.
कितना मिलेगा पैसा
आमतौर पर शेयरों की बाजार कीमत का 50 से 70 प्रतिशत तक लोन के रूप में मिल सकता है. अलग-अलग वित्तीय संस्थानों की लोन लिमिट अलग-अलग होती है. एसबीआई से न्यूनतम 50,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. यदि आप आईपीओ में निवेश करने के लिए शेयर गिरवी रखकर लोन लेना चाहते हैं, तो 10 लाख रुपये से अधिक का लोन नहीं मिलेगा. मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज NSDL डीमैट खातों वाले ग्राहकों को ₹10,000 से लेकर ₹1 करोड़ तक का लोन ऑनलाइन उपलब्ध कराती है.
कौन से शेयर पर मिलता है लोन?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक, एनबीएफसी केवल एनएसई के ग्रुप 1 शेयरों के बदले लोन दे सकती हैं. ग्रुप 1 शेयर वे होते हैं, जिनका पिछले छह महीनों में कम से कम 80 दिन तक कारोबार हुआ हो. इनका मिनिमम इम्पैक्ट कॉस्ट 1% या उससे कम होना चाहिए. इम्पैक्ट कॉस्ट वह अतिरिक्त खर्च है, जो निवेशकों को बड़ी संख्या में शेयर खरीदते या बेचते समय चुकाना पड़ता है.
कौन ले सकता है यह लोन?
कोई भी व्यक्ति, जो शेयर बाजार में निवेश करता है और जिसका डीमैट अकाउंट में शेयर मौजूद हैं, वह इस लोन के लिए पात्र है. एनआरआई (अनिवासी भारतीय) इस लोन के लिए पात्र नहीं हैं.
ब्याज दर
लोन अगेंस्ट शेयर पर ब्याज दर वित्तीय संस्थान के आधार पर अलग-अलग होती है. आमतौर पर यह 9% से 13% के बीच होती है. इसके अलावा, बैंक लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी लेते हैं. यह लोन अधिकतर 30 महीनों की अवधि के लिए दिया जाता है.
Source : https://hindi.news18.com/news/business/share-market-what-is-loan-against-share-interest-rate-amount-and-eligibility-explained-9126824.html