BSNL Profit: सरकार की तरफ से बीएसएनएल की सर्विस को बेहतर करने और कस्टमर बेस बढ़ाने की कोशिश के बीच नया अपडेट सामने आया है. बीएसएनएल ने 17 साल बाद 262 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है.
BSNL Q3 Result: बीएसएनएल (BSNL) की तरफ से लगातार 4जी सर्विस पर फोकस किया जा रहा है. पिछले दिनों सरकार ने BSNL की 4G सर्विस के विस्तार के लिए अतिरिक्त 6,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला किया है. सरकार की तरफ बीएसएनएल की सर्विस पर किये जा रहे फोकस का असर साफ देखने को मिल रहा है. इसका असर यह हुआ कि यह सरकारी टेलीकॉम कंपनी एक बार फिर से मुनाफे में पहुंच गई. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है.
सर्विस और कस्टमर बेस बढ़ाने पर फोकस
कंपनी को हुए इस प्रॉफिट के साथ यह 17 साल बाद ऐसा मौका है जब BSNL ने प्रॉफिट दर्ज किया है. उन्होंने इसे पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी के लिए अहम मोड़ बताया. यह कंपनी सर्विस और कस्टमर बेस बढ़ाने पर फोकस कर रही है. सिंधिया ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने कई क्षेत्रों में सुधार किया है और मोबाइल, फाइबर टू द होम (FTTH) और लीज्ड लाइन सर्विस पेशकश में 14-18 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. उन्होंने कहा कि दिसंबर में ग्राहकों की संख्या भी बढ़कर करीब नौ करोड़ हो गई है, जो जून में 8.4 करोड़ थी.
आखिरी बार 2007 में तिमाही मुनाफा कमाया था
मंत्री ने बीएसएनएल के तिमाही नतीजों पर कहा, ‘आज का दिन बीएसएनएल के लिए और भारत में टेलीकॉम सेक्टर की यात्रा के लिए अहम दिन है. बीएसएनएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 17 साल में पहली बार तिमाही आधार पर फायदा दर्ज किया है. पिछली बार बीएसएनएल (BSNL) ने 2007 में तिमाही मुनाफा कमाया था.’ दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ करीब 262 करोड़ रुपये रहा. मोबाइल सर्विस से आमदनी में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
EBITDA दोगुना होकर 2100 करोड़ रुपये हुआ
फाइबर टू द होम इनकम में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई और लीज्ड लाइन सर्विस के राजस्व में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ. बीएसएनएल ने अपनी वित्तीय लागत और समग्र व्यय में कटौती की है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले साल की तुलना में घाटे में 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है. पिछले चार साल में बीएसएनएल की टैक्स पूर्व आमदनी (EBITDA) वित्त वर्ष 23-24 तक 1,100 करोड़ रुपये से दोगुनी होकर लगभग 2,100 करोड़ रुपये हो गई.
Source ; https://zeenews.india.com/hindi/business/bsnl-posts-rs-262-crore-profit-in-q3-marking-its-first-profit-since-2007/2646903