जब राजधानी दिल्ली में सबकुछ खुल गया है तो फिर स्कूल क्यों बंद है। दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक के स्कूलों को खोलने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। डीसीपीसीआर की ओर से कहा गया है कि कम से कम हफ्ते में दो दिनों के लिए ही स्कूल खोला जाए।

नई दिल्ली
दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक के स्कूलों को खोलने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। डीसीपीसीआर की ओर से जो पत्र लिखा गया है उसमें यह कहा गया है कि लगातार स्कूल बंद होने से बच्चों पर बुरा असर पड़ा है। शुरुआत में सप्ताह में कम से कम दो दिनों के लिए ही स्कूल खोला जाए।


एलजी अनिल बैजल को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं और पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना नियमों में काफी छूट दी गई है। दिल्ली सरकार की ओर से वैक्सीन लगाने में स्कूल के कर्मचारी, आंगबाड़ी कर्मियों को प्राथमिकता दी गई। स्कूलों के लगातार बंद होने से इसका असर 40 लाख बच्चों पर पड़ा है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमारी भी चिंता है।

स्कूलों को खोलने के संबंध में जो पत्र लिखा गया है उसमें कहा गया है कि नर्सरी से लेकर क्लास 8 के बच्चों को शुरुआत में हफ्ते में दो दिन बुलाया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों को सप्ताह में कम से कम एक दिन के लिए खोला जाए। बीच- बीच में बच्चों और स्कूल के दूसरे स्टाफ का कोरोना चेकअप कराया जाए।

इस पत्र में कहा गया है कि बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं लेकिन घर के बड़े दूसरे सभी बाहर जा रहे हैं और वो घर वापस भी लौट रहे हैं। कई दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों को देखा जा रहा है। ऐसे में जब सभी जगहों को खोलने की अनुमति दे दी गई है तो स्कूल को बंद रखना कैसे बच्चों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

Source : https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/delhi-schools-from-nursery-to-8th-should-be-reopen-at-least-2-days-a-week-dcpcr-demand-to-lieutenant-governor/articleshow/86937172.cms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap