सेविंग अकाउंट (Saving Account) या बचत खाते के माध्यम से बैंक एक व्यक्ति को अपनी जरूरतों के लिए पैसा बैंक में रखने की सुविधा प्रदान करते हैं. भारत में सेविंग अकाउंट (Saving Account) खुलवाने की कोई लिमिट नहीं है. यानी एक व्यक्ति कितने भी बचत खाते खोल सकता है.आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकरी।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। खास बात यह है कि भारत में सेविंग अकाउंट (Saving Account) में पैसे जमा कराने की भी कोई लिमिट नहीं है. मतलब, आप सेविंग अकाउंट में चाहें जितना पैसा जमा कर सकते हैं. हां, जीरो बैलेंस खाते को छोड़कर अन्य सभी सेविंग बैंक अकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य होता है. बैंक द्वारा निर्धारित राशि से कम पैसे अकाउंट में रखने पर बैंक शुल्क लेता है.
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार टैक्स और निवेश सलाहकार बलवंत जैन का कहना है कि सेविंग अकाउंट (Saving Account) में कोई भारतीय कितना भी पैसा रख सकता है.
बचत खाते में पैसा जमा कराने पर आयकर कानून या बैंकिंग रेगुलेशन्स में कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. यही नहीं, बैंक में पैसा जमा कराने पर बैंक किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेता, बल्कि जमाकर्ता को ब्याज देता है.
Saving Account- इस बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कर दिया बड़ा बदलाव, ग्राहकों के पास अच्छा-खासा पैसा कमाने का मौका
ब्याज पर देना होता है आयकर
बैंक के सेविंग अकाउंट (Saving Account) पर रखी राशि पर जो ब्याज बनता है, उस पर बैंक अकाउंट होल्डर को टैक्स देना होता है. बैंक 10 फीसदी टीडीएस ब्याज पर काटता है. बलवंत जैन का कहना है कि ब्याज पर टैक्स चुकाना होता है लेकिन, इस पर भी टैक्स कटौती का लाभ लिया जा सकता है. आयकर अधिनियम की धारा 80 टीटीए के अनुसार सभी व्यक्ति 10 हजार तक की टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं. अगर ब्याज 10 हजार रुपये से कम बना होगा तो टैक्स नहीं चुकाना होगा.
इसी तरह, 60 साल से ज्यादा उम्र के अकाउंट होल्डर को 50 हजार रुपये तक के ब्याज पर टैक्स नहीं देना होता है. अगर आपकी कुल सालाना आमदनी में उस ब्याज को मिलाने के बाद भी, आपकी सालाना आमदनी इतनी नहीं होती कि उस पर टैक्स देनदारी बन सके तो फिर आप फॉर्म 15 G जमा करके बैंक द्वारा काटे गए टीडीएस का रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.
Saving Account- इस बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कर दिया बड़ा बदलाव, ग्राहकों के पास अच्छा-खासा पैसा कमाने का मौका
भारत में सेविंग अकाउंट (Saving Account) खोलने की भी कोई सीमा निर्धारित नहीं है. एक व्यक्ति जितने चाहे खाते खोल सकता है. वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि एक व्यक्ति के पास तीन से ज्यादा बैंक खाते नहीं होने चाहिए.
Source: https://hrbreakingnews.com/business/Savings-account-Now-you-will-be-able-to-deposit-how-much/cid8602306.htm