रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. यूपी में जीएसटी विभाग (GST Department) के ताबड़तोड़ छापेमारी के बीच अब व्यापारी इसको सड़क पर दिख रहे हैं. वाराणसी में इस छापेमारी के खिलाफ छोटे व्यापारियों ने अब मोर्चा खोल दिया है और व्यापारी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वाराणसी के चेंतगंज स्थित सेल टैक्स ऑफिस में व्यापारियों ने खुद की अर्थी सजाकर शव रूप में लेट के नारेबाजी की. व्यपारियों के अनोखे प्रदर्शन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके साथ ही इसकी चर्चा भी पूरे शहर में है.
वहीं, वाराणसी के व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्ग ने बताया कि पूरे प्रदेश में जीएसटी छापेमारी के नाम पर व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है. इसके खिलाफ हमलोग विरोध कर रहे हैं.व्यापारियों ने बताया कि सर्वे ऑनलाइन भी होते हैं उसके बावजूद व्यपारियों के उत्पीड़न के लिए प्रतिष्ठानों और छोटे दुकानों पर जीएसटी विभाग द्वारा छापे मारे जा रहे हैं.
Source: https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/varanasi-traders-unique-demonstration-of-against-gst-raids-in-varanasi-5046263.html