Pan-Aadhaar Link Last Date: आज के समय में पैन कार्ड आपकी वित्तीय सेहत का हाल बयां करने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. इस पर दर्ज नंबर के जरिए ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास आपका पूरा डाटा रहता है. यही कारण है कि पैन को आधार से लिंक कराने के लिए आयकर विभाग कार्ड होल्डर्स को अलर्ट कर रहा है.

आपके पास पैन कार्ड (Pan Card) है और आने वाले समय में किसी भी परेशानी में पड़ना नहीं चाहते, तो इस खबर को गौर से पढ़ें. अनदेखा करने पर आपका पैन डिएक्टिवेट किया जा सकता है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने ट्वीट कर कार्ड होल्डर्स को अलर्ट किया है. विभाग ने Twitter के जरिए बताया है कि 31 मार्च 2023 तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक (Pan-Aadhaar Link) करा लें. ऐसा ना होने की स्थिति में पहली अप्रैल से कार्ड को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. 

Tweet के जरिए किया अलर्ट 
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए मंगलवार 17 जनवरी को एक ट्वीट कर पैन कार्ड होल्डर्स को इस बात की जानकारी दी है. इसमें कहा गया है, ‘आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, सभी Pan Card धारकों (जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं), उनके लिए 31 मार्च 2023 से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है. अनलिंक पैन 1 अप्रैल 2023 से निष्क्रिय हो जाएगा.’ अपने ट्वीट में विभाग ने लिखा, ‘Urgent Notice. Don’t delay, link it today!’

मैसेज को हल्के में लेना पड़ेगा महंगा
Income Tax Department का ये मैसेज हल्के में लेना आपको भारी पड़ सकता है. इसका कारण है कि आज के समय में पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज बन चुका है, जो आपके हर वित्तीय कार्ड के कनेक्टेड रहता है. इस कार्ड पर दर्ज नंबर के जरिए ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कार्डहोल्डर्स का पूरा फाइनेंशियल डाटा दर्ज करता है. ऐसे में इस अलर्ट को गंभीरता से लेना जरूरी है, नहीं तो आप आगे परेशानी में पड़ सकते हैं. 

पैन कार्ड बेकार हुआ तो ये परेशानी
अगर आपने 31 मार्च 2023 तक अपने पैन को आधार से लिंक (Pan-Aadhaar Link Last Date) नहीं कराया और 1 अप्रैल 2023 से ये डिएक्टिवेट हो गया. तो फिर ऐसी स्थिति में आप न तो अपना आयकर रिटर्न फाइल कर पाएंगे. समस्या यहीं खत्म नहीं होगी, क्योंकि पैन कार्ड अमान्य होने पर आप म्यूचुअल फंड, स्टॉक, बैंक खाता खोलने का काम भी नहीं कर पाएंगे, जहां पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य होता है. 

घर बैठे ऐसे निपटाएं ये काम  
आप आयकर विभाग के पोर्टल incometax.gov.in/ पर जाकर अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं. यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करें. इसके लिए आपका पैन नंबर यूजर आईडी के तौर पर इस्तेमाल करना होगा. अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि के साथ लॉगइन करने पर नया पेज खुलेगा. यहां पर Link Aadhaar का  ऑप्शन नजर आएगा. इसे क्लिक करते ही आपसे आधार और पैनकार्ड की जानकारी पूछी जाएगी. मांगी गई जानकारी दर्ज करें और प्रक्रिया को पूरा करें. इसके अलावा आप एसएमएस सुविधा का उपयोग करके भी आसानी से ये काम कर सकते हैं. 

Source: https://www.aajtak.in/business/utility/story/pan-aadhaar-link-last-date-update-income-tax-department-alert-by-tweet-know-online-process-in-hindi-tutc-1618062-2023-01-18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap