Anil Agarwal GST: वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. इस बार उन्होंने भारत में आर्थिक सुधारों पर बात की है…

भारत पिछले कुछ सालों से वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि के इंजन के रूप में काम कर रहा है. ऐसी राय आईएमएफ (IMF) से लेकर डब्ल्यूईएफ (WEF) जैसे फोरम पर कई बार जाहिर की जा चुकी है. अक्सर कहा जाता है कि आने वाले साल और दशक भारत के होने वाले हैं. अब वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Vedanta Chairman Anil Agawal) भी इस बहस में कूद पड़े हैं.

सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव

मेटल और माइनिंग सेक्टर के दिग्गज उद्यमी अनिल अग्रवाल मानते हैं कि भारत सुपरपावर बन सकता है, लेकिन इसके लिए अभी कुछ काम करने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले अग्रवाल विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. इस बार उन्होंने भारत में आर्थिक सुधारों पर बात की है. उन्होंने इस कड़ी में जीएसटी (GST) का प्रमुखता से जिक्र किया.

जीएसटी की तारीफ में ये बोले अग्रवाल

जीएसटी को भारत में हुए बड़े हालिया सुधारों में गिना जाता है. नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के बारे में अनिल अग्रवाल कहते हैं, एक भारतीय होने के नाते मुझे गर्व है कि जीएसटी ने हमारे देश में बिजनेस करने के तरीके को कैसे बदल दिया है! मैं इस तरह के और रेवोलुशनरी विचारों की तलाश में हूं. ये देख कर भी खुशी होती है कि किस तरह डिजिटल और रिटेल, दोनों तरह के बिजनेस में चाहे नई हो या पुरानी पीढ़ी हो… सभी ने ‘+ GST’ को आसानी से अपनाया है.

समय की मांग है मजबूती से निर्णय

वेदांता चेयरमैन आगे भी इस तरह के बड़े सुधारों की वकालत करते हैं. वह कहते हैं कि हमें इसी तरह के बदलाव लाने वाले सुधारों को आगे बढ़ाना चाहिए, जो स्टार्ट-अप, इंटरप्रेन्योर और छोटे व्यापारियों के लिए राह आसान कर सकें. डेमोक्रेटिक देश बिजनेसमेन के कंधों पर ही निर्मित है, इसलिए हमें उन्हें उड़ने के लिए पंख देने चाहिए. दुनिया के दूसरे मुल्कों की बराबरी करने के लिए स्पीड सबसे जरूरी है- मजबूती से डिसीजन लेना समय की मांग है. उन्होंने लोगों से सवाल पूछते हुए लिखा, क्या आपकी राय में ऐसा कोई रिफॉर्म है, जिससे भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पॉवरहाउस बनने में मदद मिले?

शुरू करने जा रहे हैं ये पहल

वहीं वेदांता चेयरमैन अलग से एक पोस्ट में लिखते हैं, सोशल मीडिया ने मुझे आप सब से जुड़ने का एक मौका दिया है, जिससे मुझे रोज कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है. एक दूसरे से सीखने की अपनी जर्नी को आगे बढ़ाते हुए, मैं ‘dreamers diary’ के नाम से अपने कुछ विचार आपसे शेयर करना चाहूंगा, जहां हम भारत के लिए अपने सपनों और विजन पर चर्चा करेंगे. मेरे लिए ये आप सभी के साथ दिल की बात करने का एक खास मौका है.. आपके विचारों को भी पढ़ने का इंतजार रहेगा.

Source:-https://www.abplive.com/business/vedanta-chairman-anil-agarwal-shares-his-thought-on-making-india-world-superpower-2420866

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap