Bribery Case: असम पुलिस ने दावा किया है कि उसने रिश्वत मामले में राज्य जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर को रंगे हाथ पकड़ा है. सरकारी अधिकारी के घर से 65 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद हुई है.

Minakshi Kakati Kalita: असम पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचर निरोधक निदेशालय ने राज्य जीएसटी कार्यालय की असिस्टेंट कमिश्नर मीनाक्षी काकती कलिता (Minakshi Kakati Kalita) को गुरुवार (18 मई) को रिश्वत के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कलिता ने 4,000 रुपये की घूस लेने की बात स्वीकार की थी. सर्च के दौरान टीम ने उनके घर से 65 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की.

असम पुलिस के सीपीआरओ राजीब सैकिया ने कहा, ”निदेशालय में एक शिकायत प्राप्त हुई थी,  जिसमें आरोप लगाया गया था कि मीनाक्षी काकती कलिता ने जीएसटी ऑनलाइन फंक्शंस को फिर से सक्रिय करने के लिए शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की मांग की थी.”  

ट्रैप लगाकर पकड़ी गई अधिकारी

राजीब सैकिया ने आगे बताया, ”बाद में आरोपी सरकारी अधिकारी की ओर से रिश्वत की राशि को घटाकर 8 हजार रुपये कर दिया गया. मांगी की रिश्वत का भुगतान करने में अनिच्छुक शिकायतकर्ता ने लोक सेवक के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई करने के लिए निदेशालय से संपर्क किया. इसके बाद कर भवन (असम के स्टेट जीएसटी के कमिश्नर कार्यालय) में एक ट्रैप लगाया गया. मीनाक्षी काकती कलिता ने शिकायतकर्ता से मांगी गई रिश्वत के हिस्से के रूप में 4 हजार रुपये ले लिए, इसके तुरंत बाद उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया. उनके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसे जब्त किया गया.”

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला हुआ दर्ज

राजीब सैकिया ने आगे कहा, ”आरोपी लोक सेवक के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे असम के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया.” अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) के तहत एसीबी पुलिस थाने में कलिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर विजिलेंस एंड एंटी करप्शन की टीम ने तलाशी के दौरान आरोपी के घर से 65,37,500 रुपये बरामद किए हैं. अधिकारी ने कहा कि तलाशी चल रही है.

Source:-https://www.abplive.com/news/india/assam-police-arrests-govt-official-minakshi-kakati-kalita-in-bribery-case-rs-6537500-recovered-from-her-house-2411349

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap