10 अप्रैल, गुरुवार को बैंकों की छुट्टी है, शेयर बाजार में भी आज कामकाज बंद है. बैंकों के अलावा LIC के दफ्तर, सरकारी ऑफिस, स्कूल-ऑफिस, कॉलेज सब बंद है. सिर्फ आज ही नहीं अगले पांच दिनों में चार दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे.
Bank Holiday: 10 अप्रैल, गुरुवार को बैंकों की छुट्टी है, शेयर बाजार में भी आज कामकाज बंद है. बैंकों के अलावा LIC के दफ्तर, सरकारी ऑफिस, स्कूल-ऑफिस, कॉलेज सब बंद है. सिर्फ आज ही नहीं अगले पांच दिनों में चार दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. आरबीआई की ओर से जारी की गई हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक 10 अप्रैल को देश भर में महावीर जयंती की छुट्टी है.
10 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में बैंकों की छुट्टी है. बैंक आज बंद रहेंगे. आज 10 अप्रैल 2025 के दिन देश भर में महावीर जयंती मनाई जा रही है. जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर के जन्मदिवस के मौके पर सरकारी छुट्टी की वजह से बैंकों, स्टॉक मार्केट, सरकारी दफ्तरों में छुट्टी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक आज महावीर जयंती के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में बैंक क्लोज रहने वाले हैं. वहीं इन राज्यों के अलावा बाकी सभी जगहों पर बैंकों में सामान्य तौर पर कामकाज होगा.
5 में से 4 दिन बैंक बंद
10 अप्रैल को महावीर जयंती के चलते बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इसके बाद 11 अप्रैल, शुक्रवार को बैंक खुलेंगे. इसके बाद 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार है, जिसकी वजह से देशभर के बैंक बंद रहने वाले हैं. 13 अप्रैल को रविवार के चलते बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है. 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के मौके पर देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी. बता दें कि इन दिनों शेयर बाजार में भी कारोबार नहीं होगा. 15 अप्रैल को बंगाली न्यू ईयर और भोग बिहू के चलते अगरतला, गुवाहाटी. ईटानगर, कोलकाता, शिमला में बैंक बंद रहेंगे. 16 अप्रैल को भोग बिहू के चलते गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी होगी. 17 अप्रैल को बैंक खुलेंगे और फिर 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 20 अप्रैल को रविवार की छुट्टी, 21 अप्रैल को गरिया पूजा के मौके पर अगरतला के बैंक बंद रहेंगे. 26 अप्रैल को चौथा शनिवार, 27 अप्रैल को रविवार की छुट्टी और 29 अप्रैल को पशुराम जयंती के मौके पर शिमला के बैंक बंद रहेंगे.
ऑनलाइन बैंकिंग से होता रहेगा काम
बैंक भले ही बंद हो, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए काम होता रहेगा. आप ट्रांजैक्शन, फंड ट्रांसफर, ऑनलाइन पेमेंट आदि निपटा सकेंगे. बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं.
11 दिन बाजार बंद
अप्रैल में शेयर बाजार में 11 दिन बंद रहेंगे. अप्रैल 2025 में शेयर बाजार में 11 दिन कारोबार नहीं होना है. जिसमें से 8 दिन शनिवार और रविवार की छुट्टी है. इसके अलावा 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार बंद रहेंगे.
Source : https://zeenews.india.com/hindi/business/why-bank-closed-on-10th-april-stock-market-holiday-on-mahavir-jayanti-april-holiday-full-list/2712121