नई दिल्ली. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने हाल ही में ‘बीमा सुगम’ को मंजूरी दी है. इंश्योरेंस रेगुलेटर ने बीमा कंपनियों को जनवरी 2023 तक इसे शुरू करने को कहा है. जानकारों के मुताबिक यह कदम आने वाले दिनों में बीमा क्षेत्र में सबसे बड़ा सुधार साबित हो सकता है. ‘बीमा सुगम’ के जरिए इंश्योरेंस से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा. इससे पॉलिसी खरीदने से लेकर क्लेम सेटलमेंट तक करना आसान हो जाएगा.

‘बीमा सुगम’ ग्राहकों की सेफ्टी के नज़रिये से भी बेहतर होगा, क्योंकि इसमें फिजिकल डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, पॉलिसी रिन्यूअल के लिए भी पेपरवर्क की जरूरत नहीं होगी और इससे पूरी प्रोसेस और आसान हो जाएगी.

क्या है ‘बीमा सुगम’?
यह Amazon जैसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां सभी जीवन और सामान्य बीमा पॉलिसियों को सूचीबद्ध किया जाएगा. बीमा सुगम इन बीमा पॉलिसियों से आने वाले बिक्री, सर्विसिंग और दावों के लिए जिम्मेदार होगा.

बीमा सुगम से बीमा पॉलिसी कौन खरीद सकता है?
इंश्योरेंस वेब एग्रीगेटर जैसे पॉलिसीबाजार, ब्रोकर, बैंक और बीमा एजेंट जैसे एग्रीगेटर ‘बीमा सुगम’ के माध्यम से व्यक्तियों को बीमा पॉलिसियों को बेचने के मामले में मध्यस्थ के रूप में काम करेंगे. वहीं, कोई भी व्यक्ति व्यक्गित रूप से ‘बीमा सुगम’ के माध्यम से लाइफ, मोटर या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी खरीद सकता है.

‘बीमा सुगम’ से मिलने वाले लाभ
बीमा सुगम के माध्यम से पॉलिसीहोल्डर अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को एक ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकेगा. सारी जानकारियां एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से नॉमिनी/लाभार्थियों के लिए क्लेम सेटलमेंट आसान हो जाएगा. साथ ही इससे धोखाधड़ी के मामले रूकेंगे.

हालांकि इंश्योरेंस से जुड़ी इन सभी सर्विसेज को एक ही जगह पर लाने के लिए मौजूदा स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. इस प्लेटफॉर्म का एक्सेस बीमाकर्ता, एजेंटों और बिचौलियों और कस्टमर्स के पास होगा. यह UIDAI, NSDL, CDSL के साथ भी लिंक होगा.

Source:https://hindi.news18.com/news/business/sbi-shares-tips-on-how-to-deal-with-scam-calls-scamsters-online-fraud-in-cyber-crime-mbh-4720825.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap