बजट में इस्तेमाल होने वाले कठिन शब्दों के बारे में जानिए, जिनसे आपको आसानी से बजट समझ आएगा.

Budget 2023:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को देश का वित्तीय बजट पेश (union budget 2023-24) करेंगी. ये बजट पीएम मोदी (Modi Sarkar) की सरकार के लिए बेहद अहम माना जा रहा हैं, क्योंकि मोदी सरकार का साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) से पहले पेश होने वाला आखिरी पूर्ण बजट भी है. वित्त मंत्री एक फरवरी को सुबह 11 बजे देश का बही-खाता जनता के सामने पेश करेंगी. बजट पेश करते समय वित्त मंत्री कई शब्दों का इस्तेमला करती हैं. ऐसे में आम लोगों के लिए समझना काफी मुश्किल होता है. इसलिए आज हम बजट से पहले कुछ शब्दों का मतलब बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आपको बजट समझना काफी आसान हो जाएगा.

1. वित्त वर्ष (Financial Year)
बता दें कि आम लोगों के लिए 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक एक साल होता है. लेकिन सरकारी कामकाज वित्त वर्ष के आधार पर तय होते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि वित्त वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है. 

2. जीरो बजट (zero budget)
जीरो बजट में पिछले वित्त वर्ष के खर्चे या बैलेंस को आगे नहीं बढ़ाया जाता है. इसे आप आसानी से ऐसे समझ सकते है कि किसी योजना के लिए सरकार ने सांसदों को करोड़ों रुपये की राशि दी है, अगर इसका कुछ ही हिस्सा खर्च हुआ है. तो ऐसी स्थिति में बचे हुए पैसे उन्हें दोबारा आवंटित करना जरूरी नहीं है.

3. ब्लू शीट (blue sheet)
ब्लू शीट का मतलब बजट से जुड़े जरूरी कागजात और उससे जुड़ी जरूरी आंकड़ों की नीले रंग की सीक्रेट शीट होती है. इसे ब्लू शीट कहा जाता है. हालांकि इसे काफी गुप्त किया जाता है. 

4. जीएसटी (GST)
अब इस शब्द से तो सभी रूबरू हो चुके हैं. लेकिन अगर आपको इस शब्द का अर्थ नहीं पता है तो जीएसटी का मतलब होता है. गूड एंड सर्विसेज टैक्स (Good and Service Tax). जीएसटी एक अप्रत्यक्ष कर है. इसे देशभर में 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था. 

फाइनेंस बिल (Finance Bill)- केंद्र सरकार इस बिल के जरिए अपनी कमाई का ब्योरा देती है.
बजट एस्टिमेट (Budget Estimates)- वित्त वर्ष में सरकार ने जो कमाया और खर्च किया उसे बजट एस्टिमेट कहते हैं.
राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) -इस शब्द का मतलब जब सरकार की कमाई खर्च से कम हुई तो मतलब सरकार को घाटा हुआ है.
राजस्व घाटा  (Revenue Deficit)- इसका मतलब जब सरकार की कमाई तय लक्ष्य के मुताबिक नहीं होती है.
डायरेक्ट टैक्स (Direct Tax)- इसका मतलब आम आदमी से है. यानी जो टैक्स सरकार आपसे लेती है. 
विनिवेश (disinvestment)– इसका मतलब सरकार जब सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी को बेचती है.

Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/union-budget-2023/budget-2023-union-budget-terms-explained-simple-words-hindi-finance-minister-nirmala-sitharaman-use-know-mpsn/1550474

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap