ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में गुरुवार को भी सुबह से जीएसटी छापे से सनसनी फैली हुई है। कई दुकानें जो 10 बजे खुलने लगती है, वो अभी तक नहीं खुल पाई है। जीएसटी की कार्रवाई गुरुवार को भी कई दुकानों में जारी रह सकती है।
राज्य कर जीएसटी विभाग के संभाग-1 की ओर से बुधवार को टोपी बाजार और राजीव प्लाजा में मोबाइल बिक्री का काम करने वाले तीन कारोबारियों पर छापामार कार्रवाई की गई। दोपहर करीब एक बजे पुलिस बल के साथ पहुंची जीएसटी विभाग की टीमों ने मोबाइल कारोबारियों के यहां स्टॉक आदि की जांच-पड़ताल की। टीम ने कारोबारियों के यहां बहीखातों और कम्प्यूटर आदि भी खंगाले। जीएसटी विभाग की छापे की ये कार्रवाई देर रात तक जारी रही।
जानकारी के मुताबिक मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद तीनों मोबाइल कारोबारियों के यहां छापा डाला गया है, यहां से स्टॉक के साथ-साथ बिलों में गड़बड़ी के साथ बड़े कर अपवंचन की संभावना जताई जा रही हैं।
इन फर्मों पर हुई कार्रवाई
राज्य कर जीएसटी विभाग की ओर से संभाग-1 की प्रभारी ज्वाइंट कमिश्नर के निर्देश पर करीब 50 लोगों की टीमें राजीव प्लाजा जयेंद्रगंज स्थित और टोपी बाजार में बनी दुकानों पर छापे की कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम ने टोपी बाजार में आरके मोबाइल और केके मोबाइल के साथर राजीव प्लाजा में मोबाइल प्लस के यहां कार्रवाई की। टीमों के यहां पहुंचते ही मोबाइल कारोबारियों के बीच हडक़ंप मच गया था। विभागीय कार्रवाई को देखकर यहां दुकान चलाने वाले दूसरे मोबाइल कारोबारी अपनी दुकानें बंद करके भाग गए।
स्टॉक में गड़बड़ी मिली है
मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद तीन मोबाइल कारोबारियों के यहां छापे की कार्रवाई की गई है। यहां स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई है, अभी टीमें जांच कर रही हैं। गुरुवार को इसमें कुछ निकलकर सामने आ सकता है।
-मिक्की अग्रवाल, प्रभारी ज्वाइंट कमिश्नर, राज्य कर जीएसटी विभाग संभाग-1
Source: https://www.patrika.com/gwalior-news/gst-raids-on-mobile-shops-7872260/