देश में एक जुलाई 2017 को मोदी सरकार ने जीएसटी सिस्टम को लागू किया था. आज तीन साल बाद कुछ पुरानी यादों को ताजा कीजिए..
नई दिल्ली: आज से ठीक तीन साल पहले 2017 में संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ऐप का बटन दबाकर जीएसटी लॉन्च किया था. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रपति भवन और संसद को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था. उस शाम दोनों ही इमारतों का नज़ारा किसी आश्चर्य से कम नहीं था. दोनों ही इमारत रोशनी से जगमगा रही थीं. देखें राष्ट्रपति भवन और संसद की उस दिन की शानदार तस्वीरें… संसद भवन (फोटो- अभिषेक कुमार) साउथ ब्लॉक (फोटो- अभिषेक कुमार) नॉर्थ ब्लॉक (फोटो- अभिषेक कुमार) राष्ट्रपति भवन (फोटो- अभिषेक कुमार) संसद भवन (फोटो- अभिषेक कुमार) संसद भवन के अंदर का नज़ारा (फोटे-PTI) संसद भवन के अंदर का नज़ारा (फोटे-PTI)
Source:-https://www.abplive.com/news/india/rashtrapati-bhavan-and-parliament-view-see-in-pics-1448871