Income Tax Slab 2023 : मोदी सरकार 2023-24 के बजट में आयकर छूट की मौजूदा सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है. न्यूज़ एजेंसी रायटर्स ने इस संबंध में PMO के सूत्रों के हवाले से खबर छापी है.

Income Tax Slab 2023 : केंद्र की मोदी सरकार 2024 के आम चुनावों से पहले अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश करेगी. समझा जा रहा है कि बजट 2023 में टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार इस बार के बजट 2023-24 में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करने की तैयारी कर ली है. प्रधानमंत्री कार्यालय के 2 सरकारी सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने यह रिपोर्ट दी है. सूत्रों का नाम न जाहिर करते हुए एजेंसी ने लिखा है कि इस बार इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है. वित्त मंत्रालय ने इस मामले में रॉयटर्स के किए गए ईमेल का जवाब नहीं दिया.

वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि जो इनकम टैक्स रेट्स (Income Tax Rate) और स्लैब्स आकलन वर्ष 2022 23 में लागू थे, वही नए आकलन वर्ष (AY 2023 24) में भी लागू रह सकते हैं. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करेंगी.

अभी क्या है इनकम टैक्स स्लैब

ढ़ाई लाख तक आय है टैक्‍स फ्री
अगर आयकर स्‍लैब में बदलाव करते हुए आयकर सीमा को बढ़ाया जाता है, तो इसका सबसे ज्‍यादा फायदा नौकरीपेशा लोगों और अपना छोटे कारोबारियों को होगा. वर्तमान में, 2.5 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्‍स नहीं देना पड़ता है. 60-80 वर्ष की आयुवर्ग के व्यक्तियों की 3 लाख रुपये और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की 5 लाख रुपये तक की आय टैक्‍स फ्री है.

5 लाख हो सकती है टैक्स छूट की लिमिट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार 2.5 लाख की लिमिट को 5 लाख किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो आपकी सालाना इनकम 5 लाख तक होने पर आपको कोई इनकम टैक्स नहीं चुकाना होगा. इसके अलावा अभी 2.50 लाख से ज्यादा इनकम वालों को ITR फाइल करना जरूरी होता है. इसके बाद ये लिमिट 5 लाख हो जाएगी.

पिछले 9 वर्षों से आयकर स्‍लैब में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. आखिरी बार साल 2014 में सरकार ने आयकर छूट की सीमा को बढ़ाया था. यह परिवर्तन नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल का पहला आम बजट था. अब साल 2023 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. वित्त मंत्री 1 फरवरी, 2023 को केंद्रीय बजट पेश कर सकती हैं.

Source: https://hindi.news18.com/news/business/income-tax-slab-2023-exemption-might-be-extended-to-rs-5-lakh-in-budget-2023-5236095.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap