Pan Card होल्डर्स पर Income tax लगाएगा हजारों का जुर्माना, बचने के लिए करें ये कामPan Card होल्डर्स पर Income tax लगाएगा हजारों का जुर्माना, बचने के लिए करें ये काम

PAN-Aadhaar Link: पैन कार्ड धारकों को आयकर विभाग के इस अलर्ट के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्‍योंकि छोटी सी के कारण आपको 10 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है.   

Income Tax Department: आयकर विभाग ने पैन कार्ड होल्‍डर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है. जिसमे यह बताया गया है कि 1 अप्रैल से उन Pan Card को बंद कर दिया जाएगा यानी, जो Aadhaar Card से लिंक कराने के निर्देश जारी किए गए है. इसका बतलब यह है कि आपको 31 मार्च तक अपने आप पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना होगा. जो लोग 1 अप्रैल से बिना लिंक पैन कार्ड का इस्‍तेमाल करेंगे तो आयकर विभाग आप पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा सकता है.  बता दें कि पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. अ

10 हजार रुपये के जुर्माने से बचने के लिए दें 1,000 रुपये
आप हजार रुपये का चालान जमा कर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं. आपको बता दें सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (Central Board of Direct Taxes- CBDT) 30 जून 2022 के बाद से लेट फीस वसूल रहा है. आयकर विभाग की तरफ से बताया गया है कि जो लोग आयकर अधिनियम, 1961 (Income Tax Act, 1961) के मुताबिक छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं. उनके पैन कार्ड 1 अप्रैल से निष्क्रिय हो जाएंगे. आपको बता दें आयकर विभाग आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272B के तहत नियम का पालन न करने पर 10 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल सकता है. 

Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/pan-card-link-with-aadhaar-card-31-march-income-tax-will-impose-10-thousand-fine-online-pan-adhar-link-rncr/1495614

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap