Share Market Latest Update:  अमेरिकी फेड के फैसले से शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ . भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र हरे निशान में बंद हुए.  कारोबार के अंत में सेंसेक्स 899 अंक या 1.19 प्रतिशत बढ़कर 76,348.06 और निफ्टी 283.05 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 23,190.65 पर था.

Share Market: शेयर बाजार में फिर से रौनक लौटने लगी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगातार चौथे दिन तेजी रही और बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ. 20 मार्च, गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेजी के साथ बंद हुए.  पॉजिटिव क्लोजिंग के साथ सेंसेक्स 899 अंक चढ़कर 76,348 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 283 अंक चढ़कर 23,191 पर बंद हुआ. इसी तरह से बैंक निफ्टी 360 अंक चढ़कर 50,063 पर बंद हुआ.  

सेंसेक्स में तेजी 
 अमेरिकी फेड के फैसले से शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ . भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र हरे निशान में बंद हुए.  कारोबार के अंत में सेंसेक्स 899 अंक या 1.19 प्रतिशत बढ़कर 76,348.06 और निफ्टी 283.05 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 23,190.65 पर था.बाजार में तेजी की वजह अमेरिकी फेड के बयान को माना जा रहा है, जिसमें कहा गया कि इस वर्ष आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है.  

बाजार में तेजी की वजह  

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते बढ़ी महंगाई काफी सीमित समय के लिए होगी. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप भी हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 327.30 अंक या 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,144 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 110.45 अंक या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,858.04 पर बंद हुआ.  आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के टेक्निकल और डेरिवेटिव विश्लेषक, सुंदर केवट ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक बंद हुआ है. आज की रैली की वजह अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत देना था, जिससे वैश्विक बाजारों में रुझान सकारात्मक हुआ है. 

आज के टॉप शेयर  

सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक समेत सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, टाइटन, टीसीएस, एचयूएल, इन्फोसिस, नेस्ले, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स थे.  इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे.  भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक हुई थी. सुबह करीब 9.27 बजे सेंसेक्स 454.70 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 75,903.75 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 133.40 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 23,041 पर था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 19 मार्च को 1,096.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 2,140.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इनपुट -आईएएनएस

Source : https://zeenews.india.com/hindi/business/why-stock-market-is-rising-continusly-on-4th-day-sensex-jumps-nearly-1000-points/2687627

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap