Stock Market News: सेंसेक्‍स में आज 687 अंकों की गिरावट रही और यह 56,739 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 207 अंक टूटकर 16,887 पर बंद हुआ है.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जमकर बिकवाली देखने को मिली, जिसके चलते दोनों इंडेक्स आज लाल निशान पर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्‍स की बात करें तो आज इसमें 687 अंकों की गिरावट रही और यह 56,739 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 207 अंक टूटकर 16,887 पर बंद हुआ है. बाजार में आज तकरीबन हर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली रही. NIFTY PHARMA को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं. NIFTY METAL में सबसे ज्यादा 3 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली है. इसके अलावा NIFTY FMCG सेक्टर भी 2.11 फीसदी टूट गया. बैंक और ऑटो इंडेक्स में भी बिकवाली देखने को मिली है और दोनों ही डेढ़ फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. हालांकि, फार्मा सेक्टर में 1.12 फीसदी की तेजी रही. आईटी सेक्टर में भी आज लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई है.

हैवीवेट शेयरों का क्या है हाल

आज हैवीवेट शेयरों में भी देखनो को मिला है. सेंसेक्‍स 30 के 4 शेयरों को छोड़कर अन्य सभी लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में  MARUTI,  HINDUNILVR, INDUSINDBK, ITC, BAJFINANCE और SBIN जैसे शेयर शामिल रहे. इसके अलावा,  DRREDDY, NTPC और BHARTIARTL में आज बढ़त देखने को मिली है. घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे थे. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. ब्रेंट क्रूड में नरमी आई है; यह इंटरनेशनल मार्केट में 87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.785 फीसदी पर है.

Source:https://www.financialexpress.com/hindi/business-news/stock-market-live-news-in-hindi-today-3-october-2022-sensex-and-nifty-top-trending-stocks-business-and-economy-news/2698698/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap