सूरत. बॉलीवुड की चर्चित फिल्म “स्पेशल 26” के अंदाज में तीन फर्जी जीएसटी अधिकारियों ने बोम्बे मार्केट के एक कपड़ा व्यापारी के यहां छापा मारा। व्यापारी को डरा धमका कर उससे 12 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। पीडि़त व्यापारी की शिकायत पर वराछा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक बोम्बे मार्केट कपड़ा कारोबार करने वाले पीडि़त धीरेन्द्रसिंह राजपुरोहित की दुकान धीरज फैशन में यह घटना 30 मार्च को हुई। शाम करीब सवा पांच बजे तीन युवक उनकी दुकान पर आए। उनके हाथ में भारत सरकार लिखी एक फाइल थी। उन्होंने धीरेन्द्रसिंह को बताया कि वे जीएसटी डिपार्टमेंट से आए है।

आपकी दुकान की सेल बहुत ज्यादा है और आप जीएसटी चोरी करते है। जिन उत्पादों पर 12 प्रतिशत जीएसटी है, उनकी आप 5 प्रतिशत ही जीएसटी जमा करते हो। आपके खिलाफ वारंट निकला है। फिर तीनों ने दुकान के सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन टेबल पर रखवा दिए। दुकान का शटर व सीसीटीवी कैमरे भी बंद करवा दिए। उसके बाद धीरज को बताया कि पिछले दो वर्षो की सात फीसदी के हिसाब से आपकी 80 लाख की जीएसटी बकाया है। अभी रुपए नहीं जमा किए तो दुकान सील करनी पड़ेगी। धीरज कहा इतने रुपए नहीं है।

प्रमोटेड कंटेंट

फिर उन्होंने सेटलमेंट के लिए 45 लाख रुपए की मांग की। बातचीत के बाद वे 12 लाख रुपए में मामला रफा दफा करने के लिए तैयार हो गए। धीरज ने 7 लाख रुपए उन्हें दुकान पर दे दिए। फिर वे धीरज काले रंग की कार में बिठा कर पुणागाम सोनल रेजिडेंसी स्थित उनके घर पर ले गए। वहां पांच लाख रुपए लिए और धीरज वापस बोम्बे मार्केट के गेट पर उतार कर फरार हो गए।

बाद में धीरज ने इस बारे में मित्रों परिचितों से बात की तो उन्होंने बताया कि जीएसटी विभाग कभी इस तरह सीसीटीवी बंद करवा कर कार्रवाई नहीं करता है। धीरेन्द्र जीएसटी विभाग में तस्दीक की और फिर गुरुवार शाम वराछा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। वराछा पुलिस बोम्बे मार्केट से फर्जी जीएसटी अधिकारियों का फुटेज हासिल कर उनकी तलाश में जुट गई है।

Source:-https://www.patrika.com/surat-news/three-fake-gst-officers-came-in-a-black-car-and-took-away-12-lakhs-fi-8151985/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap