Telangana: तेलंगाना की जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्तमंत्री टी हरीश राव ने जीएसटी छूट से जुड़े सुझावों को फिटमेंट कमेटी को भेजने का फैसला किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने तेलंगाना के मंत्री हरीश टी राव को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही चालान संबंधी मुद्दों के समाधान का प्रयास करेंगी।

तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लघु सिंचाई कार्यों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से छूट देने का आग्रह किया। हैदराबाद से जीएसटी काउंसिल की 48वीं बैठक वर्चुअल मोड में हुई।

बैठक में शामिल हुए वित्त मत्री टी हरीश राव ने कहा कि राज्य सरकार 46,000 लघु सिंचाई टैंकों के तहत 25 लाख एकड़ में सिंचाई कर रही है। इन टैंकों के रखरखाव पर जीएसटी लगने की बात कहते हुए हरीश ने निर्मला से इन कार्यों को जीएसटी के दायरे से बाहर करने का अनुरोध किया। मंत्री टी हरीश ने ये भी कहा कि केंद्र को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) सेवाओं और परिवहन को GST से छूट देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना बीड़ी के पत्तों पर जीएसटी का विरोध करता है। आदिवासी और गरीब महिलाएं बीड़ी-रोलिंग पर निर्भर हैं। बीड़ी की पत्तियों पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने से वे बेरोजगार हो जाएंगे।

असम के अधिकारियों ने की सीएस से मुलाकात
वहीं असम के वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बीआरकेआर भवन में मुख्य सचिव सोमेश कुमार के साथ बैठक की। उन्होंने ऐप, ऑनलाइन सिस्टम और कर एकत्र करने की तकनीकी की सराहना की। अधिकारियों ने कहा वे तेलंगाना के नवाचार का अध्ययन करेंगे और उन्हें अपने राज्य में लागू करेंगे।

Source: https://hindi.oneindia.com/samachar/gst-should-remove-pds-beedi-leaves-minor-irrigation-demands-minister-t-harish-736199.html?ref_medium=Desktop&ref_source=OI-HI&ref_campaign=Topic-Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap