GST Prank Video: सोशल मीडिया पर #PopcornTax ट्रेंड करने लगा और यूजर्स ने इस बढ़ोतरी को लेकर ढेरों मीम्स और जोक्स बनाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग हैरान थे कि आखिरकार पॉपकॉर्न पर GST क्यों बढ़ाया गया और यह और किन चीजों पर लागू हो सकता है?

Prank Video: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कारामेल पॉपकॉर्न पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को 5% से बढ़ाकर 18% करने के फैसले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. वित्त मंत्री ने कहा था, “कुछ राज्यों में सॉल्टेड, कैरामेलाइज़्ड, प्लेन पॉपकॉर्न को नमकीन के रूप में बेचा जाता है. कैरामेलाइज़्ड पॉपकॉर्न में शक्कर का भी मिश्रण होता है, ऐसे में इसे नमकीन से अलग कीमतें तय किए जाएंगे.” फिलहाल, इसके बाद GST काउंसिल ने अपनी 55वीं बैठक में स्पष्ट किया कि पॉपकॉर्न पर GST दर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

हालांकि, इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर #PopcornTax ट्रेंड करने लगा और यूजर्स ने इस बढ़ोतरी को लेकर ढेरों मीम्स और जोक्स बनाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग हैरान थे कि आखिरकार पॉपकॉर्न पर GST क्यों बढ़ाया गया और यह और किन चीजों पर लागू हो सकता है?

प्रैंक में बेतुके GST नियमों के बारे में बताया

आर्यन कटारिया ने इसके बाद एक ऑटो चालक से कहा कि अगर वह अपनी शर्ट को अनबटन रखते हैं तो उस पर भी GST लगेगा. ऑटो ड्राइवर ने चौंकते हुए पूछा, “अच्छा?” और कटारिया ने मजाक करते हुए जवाब दिया, “हां, पहन लो.” इसके बाद वह ड्राइवर जल्दी से अपनी शर्ट बटन कर लेता है. इसके बाद आर्यन ने दो लड़कों से कहा कि अगर वह एक-दूसरे के कंधे पर हाथ नहीं डालते तो उन पर भी GST लगेगा. मजाक में कहा, “18% GST भरना पड़ेगा, मैंने उस दिन नहीं किया तो मुझे भरना पड़ा.” इसके बाद दोनों लड़के एक-दूसरे के कंधे पर हाथ डालकर चलने लगते हैं.

प्रैंक के बाद लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो में ज्यादातर लोग इस बेतुकी GST नियमों की जानकारी को मानते हैं और उनके बाद उनकी हरकतें बदल जाती हैं. कुछ लोग तो सीधे सवाल करते हैं, “इसमें GST लगाने का क्या मतलब है?” इस पर कटारिया मजाक करते हुए जवाब देते हैं, “उतना ही मतलब है, जितना कारामेल पॉपकॉर्न पर GST बढ़ाने का.” अंत में आर्यन ने सभी को यह बताते हुए प्रैंक का खुलासा किया कि यह सिर्फ एक मजेदार प्रैंक था.

Source:https://gstitreturn.com/wp-admin/post.php?post=6006&action=edit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap