पिछले हफ्ते की बड़ी तेजी के बाद गोल्ड में आज हल्की नरमी है. हालांकि बाजार की पूरी नजर जियोपॉलिटिकल टेंशन पर टिकी हुई है. आज वायदा बाजार में गोल्ड के वायदा भाव में 83 रुपये की गिरावट आई थी और मेटल 76,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा था.

Gold Price Today, 7th October: सोने-चांदी के भाव पर जो लगातार तेजी दिख रही थी, उसपर ब्रेक लगता नजर आ रहा है. एक बार फिर से सोने में सुस्ती आ रही है. सोमवार (7 अक्टूबर) को वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों में ही गिरावट दर्ज हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना डॉलर में तेजी के चलते नरम था. मजबूत डॉलर से सोना 10 डॉलर गिरकर 2670 डॉलर के पास दर्ज हुआ था तो चांदी 32 डॉलर के ऊपर सपाट दिखी थी.

पिछले हफ्ते की बड़ी तेजी के बाद गोल्ड में आज हल्की नरमी है. हालांकि बाजार की पूरी नजर जियोपॉलिटिकल टेंशन पर टिकी हुई है. आज वायदा बाजार में गोल्ड के वायदा भाव में 83 रुपये की गिरावट आई थी और मेटल 76,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा था, जोकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में 76,143 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी 75 रुपये की गिरावट पर चल रही थी और 93,274 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर दिखी, जो इसके पिछले क्लोजिंग 93,349 के मुकाबले 0.08% की गिरावट है.

लेकिन सर्राफा बाजार में हाई पर पहुंचे दाम

त्योहारों के मौसम में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की मांग बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ताजा सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था. बृहस्पतिवार को सोने का भाव 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,035 रुपये की तेजी के साथ 94,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,165 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये बढ़कर 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. सर्राफा व्यापारियों ने कीमती धातुओं में तेजी का श्रेय मौजूदा ‘नवरात्रि’ त्योहार के कारण आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की बढ़ी हुई लिवाली को दिया.

Source : https://www.zeebiz.com/hindi/stock-markets/gold-price-today-7th-october-2024-gold-silver-slips-from-record-high-22kt-24kt-gold-latest-updates-187234

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap