नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में दिल्ली सरकार के जीएसटी संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और अगस्त में कुल संग्रह 4,349 करोड़ रुपये रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मई में जीएसटी संग्रह 4,113 करोड़ रुपये था, जो जून में बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये और जुलाई में 4,327 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

अधिकारियों के मुताबिक, अगस्त में जीएसटी संग्रह बढ़कर 4,349 करोड़ रुपये हो गया, जो उच्च मुद्रास्फीति के बावजूद शहर में व्यापार और उपभोक्ता मांग में वृद्धि को दर्शाता है।

पिछले साल अगस्त में जीएसटी संग्रह 3,605 करोड़ रुपये था, जो इस वर्ष अगस्त में 21 प्रतिशत बढ़कर 4,349 करोड़ रुपये हो गया।

मई 2021 में जीएसटी संग्रह 2,771 करोड़ रुपये और जून 2021 में 2,656 करोड़ रुपये था। जुलाई 2021 में यह 3,815 करोड़ रुपये था।

Source:https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/delhi-governments-gst-collection-increased-by-21-percent-in-the-first-quarter-of-the-current-financial-year/articleshow/94192275.cms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Any Question ???

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap